newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हथियारबंद बदमाशों ने बिजनौर शहर में डाली डकैती

परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने आधे घंटे तक मचाया तांडव

बिजनौर। जिला मुख्यालय की ट्यूबवैल कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। देर रात्रि धावा बोलने वाले बदमाश आधे घंटे तक घर में रहे और जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। आबादी के बीच हुई डकैती की घटना से आसपास के क्षेत्र में खौफ का माहौल है। सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

कोतवाली शहर क्षेत्र के शहबाजपुर खाना (ट्यूबवैल कालोनी) में मध्य रात्रि करीब दो बजे शकील उर्फ चोनी पुत्र मुकीम के घर में नकाबपोश बदमाश घुस गए। बदमाशों ने हथियारों से धमका कर शकील को परिवार समेत बंधक बना लिया। इसके बाद डकैती की वारदात को अंजाम दिया। करीब आधा घंटे बाद शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मकान में शकील अपनी पत्नी फहनुदा व छोटे बच्चे के साथ रहता है। फहनुदा के अनुसार मध्य रात्रि करीब दो बजे नकाबपोश बदमाशों ने घर की बैठक का दरवाजा धक्का देकर खोल लिया और अंदर घुस गए। बदमाशों की संख्या छह थी और वे हथियार लिए हुए थे। उन्होंने डरा-धमका कर फहनुदा तथा उसके पति को हाथ-पैर बांध कर डाल दिया तथा घर में रखी दस हजार रुपए की नकदी के अलावा कानों में पहने हुए उसके कुंडल, पायल समेत सभी जेवरात अपने कब्जे में ले लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शकील उर्फ चोनी शादी ब्याह आदि समारोहों में खाना बनाने का काम करता है।

फहनुदा के अनुसार बदमाश करीब ढ़ाई बजे तक उनके घर में रहे। बदमाशों के जाने के बाद पति-पत्नी ने अपने पड़ोसियों को उठा कर घटना की जानकारी दी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। थाना कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Posted in , ,

Leave a comment