साढ़े चार हजार सीसीटीवी कैमरों से केंद्रों पर रखी जायेगी नजर
जनपद को पांच जोन एवं 19 सेक्टर में किया गया है विभाजित
बोर्ड परीक्षा के दौरान एक किलोमीटर दायरे में बंद रहेंगी फोटो स्टेट की दुकानें, लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध

बिजनौर। हाई स्कूल, इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन कराने के लिए जनपद को पांच जोन एवं 19 सेक्टर में विभाजित किया गया है। साथ ही छह सचल दल गठित किए गए हैं। सभी 133 परीक्षा केंद्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से आरंभ होकर चार मार्च तक चलेंगी। सभी केंद्रों के कक्षों में प्रकाश की उचित व्यवस्था के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। छात्राओं की सुविधा के लिए उनके केंद्र पांच किलोमीटर के अंदर ही रखे गए हैं, जबकि छात्रों के केंद्र भी दस किलो मीटर दायरे में हैं। डीआईओएस ने बताया कि इस बार जनपद में 133 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 97017 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। एक किलो मीटर के दूरी तक की सभी फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी। साथ ही लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा रहेगा। नकल समग्री मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। डीआईओएस ने कहा कि केंद्रों पर नजर रखने के लिए 4480 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही पांच जोनल,19 सेक्टर एवं 133 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर बाहरी व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर लेखाधिकारी, प्रधानाचार्य निशांत यादव, पवन देवी उपस्थित रहे।
Leave a comment