newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

होटल में कमरा न मिला तो मैनेजर और स्टाफ से मारपीट

जिला मुख्यालय पर चैताली होटल में हुई वारदात

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित क्रेटा गाड़ी की तलाश में जुटी पुलिस

बिजनौर। चैताली होटल में कमरा न मिलने से क्षुब्ध अराजक तत्वों ने मैनेजर एवं स्टाफ के साथ गाली गलौच और मारपीट की। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 08-10 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने क्रेटा गाड़ी चिन्हित कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

होटल चैताली के मैनेजर देवेन्द्र कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी ग्राम मुराहट थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर द्वारा थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दी गई। इसमें कहा गया कि शुक्रवार 03 फरवरी 2023 की रात्रि 11.20 बजे 08-10 लोग होटल में कमरा मांगने आए। होटल में कमरा खाली न होने के कारण उन्होंने मना कर दिया। उक्त सभी व्यक्ति उसके साथ गाली गलौच करने लगे। शोर शराबा सुनकर पहुंचे होटल के अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 90/23 धारा 147/452/323/504 भादवि बनाम 08-10 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्रेटा गाड़ी चिन्हित कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Posted in , ,

Leave a comment