राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 को
बिजनौर। आगामी 11 फरवरी, 2023 को जिला एवं बाह्य स्थित न्यायालय व सम्बन्धित विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अनिल कुमार राणा, सचिव/ अपर जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्री-लिटिगेशन मामलों के अन्तर्गत धारा 138 एन0आई0 एक्ट, बैंक रिकवरी वाद, लेबर विवाद, बिजली-पानी बिल, आपराधिक शमनीय वाद, मैट्रीमोलियल विवाद व अन्य दीवानी विवाद तथा न्यायालय में लम्बित आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 एन0आई0 एक्ट के वाद, बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना क्लेम वाद, लेवर विवाद, बिजली-पानी बिल, मैट्रीमोलियल विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस प्रकरण, वेतन-भत्ते, राजस्व वाद व अन्य दीवानी वादों का प्रमुखता से सुलह-समझौते के आधार पर निःशुल्क निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने जिले के राजस्व, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों का आह्वान किया कि प्री लिटिगेशन से संबंधित विभागों में उपलब्ध वादों का लोक अदालत में निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग करें। इसी के साथ उन्होंने जनसामान्य का आह्वान किया कि नियत तिथि, समय, स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने-अपने वादों का निस्तारण कराकर लाभ उठाएं।
Leave a comment