newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


कृषक, छात्र, छात्राओं और महिलाओ को मैडल देकर किया गया सम्मानित

बिजनौर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समग्र ग्राम विकास गतिविधि की महुआ ग्राम विकास समिति के द्वारा ग्राम गौरव उत्सव मनाया गया।

शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। ग्राम महुआ में आयोजित ग्राम गौरव उत्सव में ग्राम प्रचलित संगीत गायन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम के मेधावी, प्रतिभाशाली, स्वरोजगार, जैविक खेती कृषक ग्राम के बड़े कृषक, छात्र, छात्राओं और महिलाओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता ललित, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बिजनौर विभाग के शारीरिक शिक्षण प्रमुख के माध्यम से सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ग्राम विकास गतिविधि के ग्राम सयोजक दयानंद सिंह, ग्राम विकास गतिविधि जिला के संयोजक हिमाशु, जिला सहसंयोजक रवि, आरएसएस बिजनौर विभाग के संपर्क प्रमुख मूलचंद, नहटोर खंड कार्यवाह मुकेश, नहटोर नगर कार्यवाह विनिल एवं समस्त ग्राम विकास समिति, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment