हीमपुर में पुलिस टीम पर पथराव, इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग करने गई पुलिस टीम पर पथराव, 16 नामजद 4 अज्ञात

बिजनौर। हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम मसीत में चेकिंग करने गई पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने ग्रामीणों की मदद से छतों पर चढ़कर पथराव कर दिया। पथराव की चपेट में आकर थाना प्रभारी निरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को निकट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में 16 नामजद तथा चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर थाना हीमपुर दीपा पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम मसीत में पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग कराई जा रही थी। बताया जाता है कि पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर वसीम पुत्र शमीम कुरैशी के ग्राम मसीत स्थित घर के पास पहुंची। पुलिस टीम को देखकर शातिर किस्म के अपराधी वसीम व ताजिम पुत्र गण शमीम कुरैशी ने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों आसपास के लोगों के साथ अपनी-अपनी छतों पर चढ़ गए और पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव की चपेट में आकर प्रभारी निरीक्षक अजीज रोरिया, सिपाही फय्याज व शिवम घायल हो गए। घायलों को तत्काल ही सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया गया। हीमपुर दीपा थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 17/23 धारा 147/148/332/353/336/323/504/506 भादवि व 07 अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम बनाम वसीम, ताजिम, माजिद, जीनत, रुखसार, हनीफ, आजम उर्फ काला, अकरम उर्फ छुट्टन, फईम उर्फ काला, आदिल, कासिद, फैसल, अकरम, नौशाद, नाजिर, कहकशा व चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

बताया गया है कि वारदात में शामिल अधिकांश लोग गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, गोवध, गुंडा एक्ट और हत्या का प्रयास आदि संगीन मामले में थाने में नामजद हैं। इनमें हिस्ट्रीशीटर वसीम हत्या का प्रयास, चोरी, गोवध, दुष्कर्म आदि में 11, आजम काला पर चार, अकरम पर तीन, फहीम पर तीन, हनीफ पर गैंगस्टर, गोकशी गुंडा एक्ट आदि के सात मुकदमे दर्ज हैं।
Leave a comment