newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गडकरी ने वाहन चालकों को दी राहत, टोल टैक्स को लेकर बताए दो विकल्प

सरकार देश में टोल प्लाजा को बदलने के लिए नई तकनीक को लाने पर विचार कर रही है। एक विकल्प सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम होगा जहां पर एक कार में जीपीएस के जरिए टोल सीधे यात्री के बैंक खाते से काट लिया जाएगा। ~सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्ली (एजेंसी)। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार सरकार देश में टोल प्लाजा को बदलने के लिए नई तकनीक को लाने पर विचार कर रही है। नितिन गडकरी ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम और लंबी कतार जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार ये कदम उठाने जा रही है।

सरकार के पास मौजूद हैं दो विकल्प~

सरकार के पास दो विकल्प हैं जिसके जरिए ये काम काफी आसान हो जाएगा। इन दो विकल्पों में शामिल – एक विकल्प सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम होगा जहां पर एक कार में जीपीएस  के जरिए टोल सीधे यात्री के बैंक खाते से काट लिया जाएगा। वहीं दूसरा विकल्प नंबर प्लेट के माध्यम से है। इसके साथ ही सरकार सैटेलाइट का इस्तेमाल करते समय फास्टैग की जगह जीपीएस लगाने की प्रक्रिया में हैं, जिसके जरिए टोल को लिया जाएगा। वहीं तकनीक का चयन करना बाकी है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।


नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा मेरे विचार में नंबर प्लेट प्रौद्योगिकी पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा। एक कम्प्यूटरीकृत डिजीटल सिस्टम होगा जो लोगों को काफी राहत प्रदान करेगा और इससे लंबी – लंबी कतारें लगनी भी बंद हो जाएंगी।


सजा देने के लिए कानून भी जल्द~

नितिन गडकरी का कहना है कि जो लोग टोल नहीं दे रहे हैं, उसको सजा देने के लिए हमारे पास अभी कोई कानून नहीं है। इसलिए हमे संसद में बिल लाना जरूरी है। हम टोल वसूली के लिए सबसे अच्छी प्रक्रिया का चयन करेंगे और इसके लिए संसद में एक महत्वपूर्ण कानून भी लाएंगे। गडकरी ने ये भी कहा कि वह इसे अपने स्तर पर छह महीने के भीतर ही लाने की कोशिश करेंगे क्योंकि ये देश के लोगों के लिए यातायात की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महत्वपूर्ण है।

पेश होगी नई नंबर प्लेट की तकनीक~

गडकरी ने कहा नई तकनीक के साथ – साथ नई नंबर प्लेट पेश की जाएगी। वाहन चालक के पास नई नंबर प्लेट का होना अनिवार्य होगा। ये एक क्प्यूटर बेस्ड प्रणाली होगी, जिसे नए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके टोल लिया जाएगा। टोल वाले रास्तों पर चलने वाली कार को सटीक समय पर ही टोल देना होगा और वो सीधा अकाउंट से कट जाएगा। हम जल्द से जल्द टोल प्लाजा की समस्या का समाधान निकालेंगे। गडकरी ने कहा FASTag का देश में एक अहम योगदान है, इसके शुरुआत के बाद से ही टोल रेवेन्यू एक दिन में 120 करोड़ रुपए तक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 5.56 करोड़ फास्टैग जारी किए जा चुके हैं और इसकी पहुंच 96.6 प्रतिशत है।

Posted in , ,

Leave a comment