बिजनौर में संग्रह अमीन से दिनदहाड़े 10 हजार की लूट
कोतवाली देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे-74 पर हुई वारदात

बिजनौर। कोतवाली देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे-74 पर दिनदहाड़े संग्रह अमीन से 10 हजार की लूट हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट करते हुए नगदी और मोबाइल लूटा और जान से मारने की धमकी देते हुए आराम से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी के साथ रोशनपुर प्रताप पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की गई। प्राथमिक जांच में पुलिस लूट की घटना से इंकार करते हुए साधारण मारपीट का मामला बता रही है।
ब्लाक कोतवाली क्षेत्र पंचायत खुर्रमपुर डब्लू की ग्राम प्रधान दयावती देवी का पुत्र सुनील कुमार तहसील नगीना में संग्रह अमीन के पर तैनात है। शुक्रवार को वह बाइक पर सवार होकर कोतवाली देहात से नगीना होते हुए घर जा रहा था। नेशनल हाईवे 74 पर ग्राम रोशनपुर प्रताप के पास गांगन नदी से पहले पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद मारपीट कर लगभग 11 हजार रुपए नगद और मोबाइल लूट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर पीआरवी 112 और नगीना की चौकी चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। रोशनपुर प्रताप पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चैक की गई। सूचना पर नगीना तहसील में तैनात संग्रह अमीन लटूर सिंह, नीटू, दिनेश कुमार, सतपाल सिंह व अमीर हसन आदि घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस लूट की घटना से इंकार करते हुए साधारण मारपीट का मामला बता रही है। हालांकि पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment