वर्दी पहने फ़र्ज़ी सिपाही को पुलिस ने दबोचा
बिजनौर। कोतवाली शहर के सिविल लाइंस से वर्दी पहने फ़र्ज़ी सिपाही को पुलिस ने दबोच लिया। आरोप है कि वह
वर्दी का रौब दिखाकर भोली भाली जनता को परेशान करता था।
कोतवाली शहर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि वर्दी का रौब दिखा कर एक सिपाही जनता को आएदिन परेशान करता है। शनिवार को सूचना मिली तो पुलिस ने उसे शहर के सिविल लाइंस में पीएनबी के पास से पकड़ लिया। थाने ले जा कर पूछताछ की गई तो फ़र्ज़ी सिपाही हल्दौर का निकला।

उसने अपना नाम विशाल बताया। उसके पास से आईडी कार्ड, बेल्ट, फैंटम लिखी बाइक बरामद की गई है। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस उसे मानसिक रूप से अस्थिर मान रही है। पूछताछ में उसने अपना नाम पता बताया। वर्दी पहनने का कारण भी बड़ा अजीब बताया। विशाल ने कहा कि उससे डाक्टर साहब ने वर्दी पहनने को कहा था।
पुलिस का कहना है कि हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर निवासी विशाल कुमार (27 वर्ष) पुत्र नरेश बनावटी ने आम लोगों के बीच खुद को सुपर दिखाने के लिए नई तरकीब निकाली। उसने पुलिस की कई वर्दी खरीदी। अपाचे बाइक पर पुलिस लिखवा लिया। वह पुलिस की वर्दी पहनकर सारा दिन बाइक से घूमफिर कर लोगों पर रौब जमाता था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन में पीएनबी के पास वर्दी पहने एक सिपाही लोगों पर रौब झाड़ रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी सिपाही है। ~नरेन्द्र कुमार गौड़ शहर कोतवाल
Leave a comment