बिजनौर में गौ-तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग।सिपाही दुष्यंत को गोली लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दानिश नामक एक शख्स भी घायल। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस व गो तस्करों में हुई मुठभेड़।
गो तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग।
एक सिपाही व गो तस्कर हुआ घायल जिला अस्पताल में भर्ती।
पुलिस ने भारी मात्रा में गोमांस किया बरामद।
थाना कोतवाली शहर बिजनौर के कस्साबन इलाके का मामला।

बिजनौर। गोकशी की सूचना पर एक घर में छापा मारने गई पुलिस टीम पर गोकशों की फायरिंग में एक सिपाही और एक गो-तस्कर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान इलाके के खस्सो में शनिवार शाम लगभग चार बजे पुलिस ने गुलाम साबिर उर्फ इद्दी के मकान में गोकशी की सूचना पर छापा डाला। पुलिस टीम ने रंगेहाथों गोकशी पकड़ी। खुद को घिरता देख गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे एक सिपाही दुष्यंत को गोली लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दानिश नामक एक शख्स भी घायल हुआ। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। गुलाम साबिर व इसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।


एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना पर छापेमारी की गई थी। एक सिपाही व गौ तस्कर घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है।



Leave a comment