श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज में 12वीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई
बिजनौर (भूपेंद्र निरंकारी)। श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज में आयोजित विदाई समारोह में कक्षा 11 के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को उपहार एवं सूक्ष्म जलपान करा कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र, उप प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, रवि प्रकाश आर्य एवं अरुण त्यागी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज में शिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों का वर्णन किया गया।

कार्यक्रम में समस्त स्टाफ के द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किए गए। अंत में प्रधानाचार्य कैलाश चंद ने कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामना देते हुए उनसे जीवन में सदैव अनुशासित रहने का आह्वान किया।
Leave a comment