एचएसआरपी: एक दर्जन वाहनों से वसूला 5~5 हजार जुर्माना
बिजनौर। परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर नजीबाबाद व रेहड़ थाना क्षेत्र में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की जांच की। एआरटीओ प्रवर्तन ने एचएसआरपी न मिलने पर एक दर्जन वाहनों के चालान काटते हुए पांच-पांच हजार रुपए जुर्माना वसूला।

शासन के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर ने नजीबाबाद व रेहड़ थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया।उन्होंने बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के करीब एक दर्जन वाहनों के चालान किए और प्रत्येक वाहन से पांच-पांच हजार रुपये वसूले।
एआरटीओ कार्यालय में करीब पौने छह लाख वाहन पंजीकृत हैं। एक अप्रैल 2019 से वाहनों में एचएसआरपी लग कर आनी शुरू हुई थी। इससे पहले के वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगी हुई थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार एक अप्रैल 2019 से पहले के करीब 70 प्रतिशत वाहनों में एचएसआरपी लग चुकी है, जबकि तीस प्रतिशत वाहन स्वामियों ने अभी भी नहीं लगवाई है।
Leave a comment