newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शराब पीने की शर्त में गई जान: 10 मिनट में पीने थे तीन क्वार्टर, तबीयत बिगड़ी तो छोड़कर भाग गए दोस्त

आगरा। शराब पीने की शर्त ने ई-रिक्शा चालक की जान ले ली। दोस्तों ने 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगाई थी। शराब पीने के बाद ई-रिक्शा चालक की तबीयत बिगड़ी तो दोस्त छोड़कर भाग खड़े हुए। उसकी जेब में रखे 60 हजार रुपए भी निकाल लिए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

10 मिनट में तीन क्वार्टर पीने पर नहीं देने थे पैसे
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि भोला, केशव और जय सिंह में शर्त लगी कि जो 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब पी लेगा उसे शराब के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। इसी शर्त को पूरा करने में जय सिंह की मौत हो गई। मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
ताजगंज के गांव धांधूपुरा निवासी सुखवीर सिंह ने पुलिस को बताया, उसका भाई “जय सिंह ई-रिक्शा चलाता था। 8 फरवरी की शाम को रिक्शा की किश्त जमा करने की बात कह कर जय, घर से 60 हजार रुपए लेकर निकला था।
कुछ घंटे बाद एक परिचित ने बताया कि जय सिंह बेहोशी की हालत में शिल्पग्राम में पड़ा है। वहां पर पहुंचा और जय सिंह को नजदीक के अस्पताल में ले गए। मगर, उन्हें भर्ती नहीं किया गया। बाद में एसएन इमरजेंसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसे कोई बीमारी नहीं थी।”
30-30 हजार रुपए बांट लिए
भाई सुखवीर सिंह ने आरोप लगाया कि गांव धांधूपुरा निवासी केशव और भोला ही जय सिंह को लेकर गए थे। उसे शराब पिलाई। उसकी जेब में रखे 60 हजार रुपए भी निकाल लिए। दोनों ने 30-30 हजार रुपए आपस में बांट लिए। इसके बाद पुलिस से शिकायत नहीं करने का दबाव भी बना रहे थे। सुखवीर सिंह की तहरीर पर ताजगंज पुलिस ने केशव और भोला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
क्या शराब पीने से जान जा सकती है?
एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अजय अग्रवाल का कहना है कि अधिक एल्कोहल लेने से ब्रेन डिप्रेश हो जाता है, मौत हो सकती है। रेसप्रेटरी सिस्टम फेल होने की संभावना रहती है। इस केस में भी ऐसा ही होने की संभावना है।

Posted in , ,

Leave a comment