newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

12 जनवरी से लापता हरदोई का युवक यूपी उत्तराखंड सीमा पर मिला बेहोश

रेहड़ थाना पुलिस ने दी परिजनों को सूचना

हरदोई के थाना पचदेवरा पर दर्ज है गुमशुदगी की रिपोर्ट

बिजनौर। 12 जनवरी को हरदोई से लापता युवक शुक्रवार को रेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी उत्तराखंड सीमा पर वन क्षेत्र में अर्ध बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश में आने पर उसने अपना नाम पता बताया। पुलिस ने सूचना उसके परिजनों को भेज दी है।
भोपाल सिंह वन रक्षक सेक्शन/बीट प्रभारी रानी नांगल, अमानगढ टाईगर रिजर्व ने शुक्रवार को थाना रेहड पर सूचना दी कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की सीमा पर पिलर नं0-765 के निकट एक व्यक्ति अर्द्धबेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर रेहड़ थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बेहोश पड़े व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद होश आया तो उसने अपना नाम मुरखे (27 वर्ष) पुत्र जंगबहादुर नि० ग्राम भाहपुर सपहा थाना पचदेवरा जिला हरदोई बताया। पुलिस ने थाना पचदेवरा से संपर्क कर जानकारी की तो बताया गया कि मुरखे 12 जनवरी 2023 को घर से लापता हो गया है। थाना पचदेवरा पर मुरखे के लापता होने के संबंध में 22 जनवरी 2023 को गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने मुरखे के सकुशल बरामद होने की सूचना उसके परिजनों को भेज दी। साथ ही उसे उपचार के लिए कासमपुर गढ़ी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

Posted in ,

Leave a comment