माघ मेला के छठे और अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर शनिवार को 8.5 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. इस स्नान पर्व के साथ माघ मेला संपन्न हो गया. अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि मौसम में हल्की गर्मी होने की वजह से सुबह से ही लोगों की भीड़ संगम क्षेत्र में आती रही.

माघ मेला 2023 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मेला क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की उमड़ी भीड़


प्रयागराज। माघ मेला के छठे व अन्तिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा यमुना अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर देवाधिदेव महादेव का दर्शन पूजन किया। सिद्ध योग के साथ ही श्रद्धालुओं ने स्नान कर मेला क्षेत्र में स्थित शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, दर्शन पूजन व सुरक्षित स्नान हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस के कमाण्डो व्यवस्थापित किये गये। पवित्र संगम में जल पुलिस के साथ मोटर बोट व गोताखोरों की नियुक्ति कर स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये। इस दौरान ‘स्टीमर’ के माध्यम से संगम क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया गया तथा एसडीआरएफ/फ्लड कम्पनी के जवानों द्वारा घाटों/जल पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी गयी।

सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ‘सीसीटीवी कैमरे’ व ‘ड्रोन’ के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गयी। ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से लगातार अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करके भगवान भोले नाथ का दर्शन पूजन करते हुए सकुशल अपने गंतव्य को वापस जाए। मेले में आने वाले स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को संगम स्नान व दर्शन पूजन में कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत मेला क्षेत्र में ही 05 स्थानों पर शिवालयों के निकटस्थ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई, जिसके माध्यम से यह प्रयास किया गया कि संगम में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान घाट तथा शिवालयों तक न्यूनतम पैदल चलना पड़े।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व नोडल पुलिस अधिकारी सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मेला क्षेत्र में मौजूद रहे और लगातार मेला क्षेत्र में ही रहकर सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराते रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र में भ्रमण के साथ ही सभी शिवालयों का भ्रमण कर सतत सतर्क दृष्टि रखी गयी तथा इस दौरान समस्त पुलिस कर्मियों की कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। ‘कमाण्ड सेन्टर’ के माध्यम से लगातार मेला क्षेत्र पर सतर्क दृष्टि रखी गई।

मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सेवा का भाव भी पुलिस कर्मियों के व्यवहार से दिखाई दिया। सकुशल व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु पुलिस के आला अफसर लगातार मेला क्षेत्र में डटे रहे तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र में आये हुए स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं से लगातार उनका कुशल क्षेम पूछा गया। स्नानार्थियों में धर्म आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया। माघ मेला क्षेत्र में आये स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव की उद्घोष के साथ डुबकी लगाकर मनकामेश्वर मन्दिर, सोमेश्वर नाथ मन्दिर, वेणी माधव मंदिर तथा नागवासुकी मन्दिर पहुंचकर भगवान शिव का दर्शन पूजन, जलाभिषेक तथा दान अनुष्ठान कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में महाशिवरात्रि पर्व के दर्शन पूजन को लेकर काफी उत्साह रहा। पुलिस बल के अथक प्रयासों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा जिसके फलस्वरूप माघ मेला 2023 का अन्तिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि का स्नान, दर्शन व सम्पूर्ण माघ मेला सकुशल सम्पन्न हुआ, जिसकी भगवान शिव के श्रद्धालुओं तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
आपको कंप्यूटर के बेहद महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर एक्सेल पर काम करने में परेशानी हो रही है? क्या आप इससे जुड़े बहुत से टूल्स की जानकारी चाहते हैं, जिससे आपका काम आसान हो सके? चिंता छोड़िए, हम आपको घर बैठे ही सिखाएंगे, बस आपको सबस्क्राइब करना है लर्न एवरीडे…Are you having trouble working on the most important computer software Excel? Do you want to know about the many tools related to it, which can make your work easier? Stop worrying, we will teach you sitting at home, all you have to do is subscribe Learn Everyday….learn everyday About Excel and excel tips~ https://youtube.com/@learn_everyday1319
Leave a comment