अखण्ड भारत एक भारत को बिजनौर नगर में जनसंपर्क
–जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र परिवार बनाएगा वृहद मानव श्रृंखला
-22 फरवरी साय 5 बजे संकल्प दिवस के अवसर पर होगा कार्यक्रम

बिजनौर। संकल्प दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, बिजनौर की ओर से दिनांक 22 फरवरी को सायं 5 बजे पोस्ट ऑफिस चौक से शक्ति चौक (निकट एसआरएस मॉल) की ओर एक वृहद मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसे लेकर अध्ययन केंद्र परिवार ने बिजनौर में आमजन से जनसंपर्क किया। साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन से शामिल होने की अपील की गई।
जनसंपर्क के दौरान जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र परिवार के सदस्यों ने कहा भारतीय संसद के संयुक्त सत्र में 22 फरवरी 1994 को एक प्रस्ताव पारित किया गया था। इसमें जम्मू एवं कश्मीर (वर्तमान में लद्दाख भी) (पीओजेके & पीओटीएल) को भारत का अभिन्न अंग माना गया। साथ ही पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा किये हुए जम्मू एवं कश्मीर (वर्तमान में लद्दाख भी) (पीओजेके & पीओटीएल) को पाकिस्तान से तुरंत छोड़ने की अपील की गयी ।

अब भारत की समस्त जनता चाहती है कि पाकिस्तान से शीघ्र अति शीघ्र (पीओजेके & पीओटीएल) को छोड़ने के लिए कहा जाए और 22 फरवरी 1994 के भारतीय संसद के प्रस्ताव को पूर्णतः क्रियान्वित किया जाए। इसके लिए चाहे कितना भी बड़ा बलिदान हम सभी को क्यों न देना पड़े ! सभी राष्ट्र प्रेमी माताओं, बहनों एवं भाईयो से विनम्र आग्रह किया कि अधिकतम संख्या में इस मानव श्रृंखला को बनाकर समस्त अंतरराष्ट्रीय जगत को राष्ट्र प्रेम का सन्देश दें। समस्त जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र परिवार ने बिजनौर नगर की जनता से मानव श्रृंखला में भागीदारी करने की अपील की है। इस मौके पर मयंक, विनय कुमार, विदित चौधरी, ललित जोशी, सचिन त्यागी, विजेंद्र कुमार, पीयूष कुमार मित्तल, नितिन अग्रवाल, सुशील शर्मा, उमाकांत शर्मा, नीरज जैन, हरिओम शर्मा, मुकेश मल्होत्रा, शालू अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, पुनीत खन्ना, विजय चौहान, हितेश तुली
आदि शामिल रहे।
Leave a comment