अवैध खनन में लगे आधा दर्जन वाहन पकड़े पुलिस को देख खनन माफिया फरार वाहनों के नंबर के आधार पर तलाशे जा रहे मालिक

मेरठ। दौराला पुलिस ने जंगल में छापा मारकर अवैध खनन में लगे आधा दर्जन वाहन बरामद किये हैं। इस दौरान खनन माफिया मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में ले कर उनके मालिकों की तलाश शुरू कर दी है।
एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए दौराला पुलिस ने चिरौड़ी के जंगल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देखकर खनन माफियाओं में खलबली मच गई। खनन माफिया मौके पर एक जेसीबी और डंपर छोड़कर फरार हो गए। इसी दौरान पुलिस ने अख्तियारपुर के जंगल में भी छापा मारा।

यहां पुलिस को देख कर खनन माफिया मिट्टी से लोड चार ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया। बरामद वाहनों के नंबरों के आधार पर उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है।
सॉफ्टवेयर एक्सेल के बारे में जानिए सीखिए सबकुछ~ https://wp.me/pcjbvZ-6gq
Leave a comment