उत्तर प्रदेश में मार्च से सात हजार सरकारी भर्तियां
सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं की पूरी होने वाली है मुराद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कर रहा है तैयारी पीईटी-2022 उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्तियों के लिए माने जाएंगे पात्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं की मुराद पूरी होने वाली है। दरअसल अगले महीने यानि मार्च 2023 में 7000 से अधिक पदों पर भर्तियों की तैयारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कर रहा है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी भर्तियों के लिए पात्र माने जाएंगे।
सबसे ज्यादा भर्ती कनिष्ठ सहायक के पद पर: आयोग सबसे बड़ी भर्ती कनिष्ठ सहायक के करीब 5000 पदों पर करेगा। इनमें सिंचाई विभाग के 1000, राजस्व परिषद के 1000 और आईसीडीएस के लगभग 800 पद के अलावा अन्य विभागों के पद हैं।
सॉफ्टवेयर एक्सेल के बारे में जानिए सीखिए सब कुछ~ https://wp.me/pcjbvZ-6gq

सूत्रों के अनुसार विभागवार पदों का मिलान कराया जा चुका है। अब आयोग जिन विभागों के प्रस्तावों में कुछ खामियां रह गई हैं, उन्हें दूर करा रहा है। इसके साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुरानी भर्ती परीक्षाएं करते हुए उसका परिणाम जारी करने की तैयारियों में भी जुटा हुआ है।
15,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्ताव प्राप्त
ग्राम पंचायत अधिकारी के 1400 और गन्ना पर्यवेक्षक के करीब 900 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे। आयोग 15,000 से अधिक पदों पर प्राप्त भर्ती के अधियाचन अर्थात प्रस्ताव का मिलान करा रहा है। अभ्यर्थियों को बार-बार आवेदन करने की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए सामान्य योग्यता वाले पदों का विज्ञापन एक साथ निकालने की योजना बनाई गई है। इसके पीछे कारण यह है कि अभ्यर्थियों के साथ आयोग को भी एक अधिक आवेदन पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Leave a comment