newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अमृत जल, स्वच्छ मन अभियान अंतर्गत नहर पर सफाई

बिजनौर (भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार)। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर की ओर से सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार अमृत जल, स्वच्छ मन अभियान के अंतर्गत संत निरंकारी सत्संग भवन के समीप स्थित नहर पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान संचालक विनोद कुमार एडवोकेट, शिक्षक आदित्य सोनू, महिला सेवादल शिक्षिका कलावती के नेतृत्व में सेवादल के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी ने बताया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का कहना था कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही जगह हानिकारक है। इसीलिए हमें हमेशा अपने अंदर और बाहर की सफाई रखनी चाहिए। सेवा हमें बड़े सौभाग्य से मिलती है। इसीलिए हमें हमेशा तन मन धन से सेवा करनी चाहिए। स्वच्छ जल स्वच्छ मन जल ही जीवन है। इसीलिए जल को बचाएं और अपने मन को स्वच्छ रखें।

इस अवसर पर नरेंद्र सैनी, सुनीता, मोहित कुमार, मनोज सिंह, कैशियर सुरेंद्र पाल, लकी, रूपल सिंह, डीके सागर, अक्षय सागर, बृजेश सागर, अजय कुमार, आशु, यादराम सिंह, आशीष, गोलू, वीरपाल सिंह, दयाराम सिंह, अश्विंदर, आशु, पारुल, अंजलि, गीता, सर्वेश, खुशी, प्रियांशी, नेहा, अंजलि, श्वेता, सुशीला, कल्पना, ध्रुवं, वंश, आर्यन, खुशी, जहान्वी, मानवी, कविता, राम जति, ललित, लक्की, शिवम आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई उपस्थित रहे। सफाई अभियान के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान सेवा दल के सदस्यों ने पूरे समर्पण भाव से सेवा की और नहर को चमका दिया।

Posted in , ,

Leave a comment