दुर्लभ प्रजाति के 32 कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार। मंडावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की बड़ी कार्यवाही।

बिजनौर। मंडावर पुलिस ने मुजफ्फरनगर जिले के दो आरोपियों को दुलर्भ प्रजाति के कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पातल प्रजाति (सॉफ्ट शेल) के 32 कछुए बरामद किए गए हैं।
मंडावर थाना प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ रविवार शाम चौराहे पर चैकिंग कर रहे थे। तभी वहां से दो बाइक सवार गुजरे। रुकने का इशारा करने पर बाइक की गति बढ़ा दी। इस बीच बाइक पर रखा एक प्लास्टिक का कट्टा वहीं गिर गया। पुलिस ने कट्टा खोलकर देखा तो उसमें 32 कछुए बरामद हुए। पुलिस ने घेराबंदी कर मोनू पुत्र पालु, सुंदरपाल पुत्र राकेश निवासी नावला मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी किरतपुर थाना क्षेत्र से कछुए लेकर जा रहे थे, जिन्हें दिल्ली पहुंचाया जाना था। यह कछुए दुर्लभ प्रजाति पातल के बताए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपी बता रहे हैं कि वह इन्हें खाते हैं, लेकिन यह बात सही नहीं लग रही है। मामला पूरी तरह से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी का है। आरोपियों के कब्जे से यूपी 12 एजे 2452 नंबर की बाइक भी बरामद की गई है।
वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि मंडावर पुलिस एवं वन विभाग बिजनौर की संयुक्त कार्रवाई में सॉफ्ट शेल प्रजाति के कछुए पकड़ में आए हैं। संरक्षित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया है। इस मामले में एफआईआर के साथ-साथ वन विभाग द्वारा भी केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कराई जा रही है। बरामद किए गए कछुए सॉफ्ट सेल टर्टल या फ्लैप सेल टर्टल कहलाते हैं, देहाती भाषा में इन्हे पातल भी कहते हैं। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1979 की अनुसूची एक के तहत संरक्षित जीव है इनको पकड़ना या हानि पहुंचाना दंडनीय अपराध है।
Leave a comment