2 घंटे जबरदस्त चैकिंग अभियान चला कर काटे 98 वाहनों के चालान, 3 सीज

मेरठ। पुलिस ने देर रात देहात क्षेत्र में 2 घंटे जबरदस्त चैकिंग अभियान चला कर 98 वाहनों के चालान काटे गए। 3 गाड़ियों को सीज भी किया गया। वाहन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने निजी गाड़ियों पर लगे हूटर, तेज आवाज सायरन उतरवाए। हाई साउंड लगे कुछ वाहनों का चालान काटा। प्रेसीडेंट, पुलिस, विधायक, पार्षद लिखी गाड़ियों के चालान भी काटे गए।
चैकिंग के दौरान वीआईपी नंबर वाली विधायक लिखी एक सफेद रंग की कार पकड़ी गई। वाहन चालक युवक सही कागज नहीं दिखा सका और खुद को सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान का भाई बताने लगा। यही नहीं युवक विधायक को फोन लगाकर सिफारिश की बात कहने लगा।अन्य लोग भी अपने वाहनों की सिफारिश में जुट गए। एक चालक सही कागजात पेश नहीं कर सका तो पुलिस के हाथ जोड़ने लगा।

एक वीआईपी नंबर की गाड़ी पर प्रेसिडेंट लिखा था। गाड़ी को पूरे वीआईपी वाहन की तरह तैयार किया गया था। गाड़ी की चैकिंग में डांसिंग कार, कुछ वाहनों में तेज साउंड मिलने पर उनके चालान काटे गए हैं। एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि देहात क्षेत्र में दो घंटे अलग-अलग चैकिंग अभियान चला। वाहनों पर जो पदों को नियमों का उल्लंघन कर लिखा गया, उनका भी चालान काटा गया है। 3 वाहनों को सीज किया गया है।
Leave a comment