newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

धूमधाम के साथ निकाला गया रंग की एकादशी का जुलूस

नगर में कई स्थानों पर जुलूस का हुआ भव्य स्वागत

मनमोहक झांकियां देख श्रद्धा से सराबोर हुई जनता

एएसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ ट्रैफिक के निर्देशन सिविल और यातायात पुलिस रही मुस्तैद

बिजनौर। रामलीला सेवा समिति बिजनौर के तत्वाधान में गुरुवार को रंग की एकादशी का जुलूस पूरी धूमधाम के साथ निकाला गया। जुलूस रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ रामलीला ग्राउंड पर ही जाकर संपन्न हुआ।

जुलूस में दो बैंड बाजे व 10 झांकियां शामिल थीं। इस दौरान सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष अचल अग्रवाल, रामलीला सेवा समिति बिजनौर के संरक्षक श्रवण कुमार मुन्नू, मदनलाल सैनी, बंटी, राहुल शर्मा, अमित, कपिल चौधरी डब्बू भाई सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति जुलूस में शामिल रहे। बिजनौर नगर पूरी तरह रंगों से सराबोर रहा। मनमोहक झांकियां देख जनता श्रद्धा से सराबोर हो गई। कई स्थानों पर फूलों की वर्षा भी की गई।

नगर में कई स्थानों पर जुलूस का भरपूर स्वागत किया गया। सिविल लाइंस में बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक सौरभ सिंघल, गंभीर कलेक्शन के स्वामी अनिल गंभीर, पंजाबी महासभा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इनके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी राजनैतिक दलों, समाज सेवियों ने रंग गुलाल लगाकर मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने में ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस व होमगार्ड के जवानों का विशेष योगदान रहा।

ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस के सहयोग से जुलूस का समापन बहुत ही सुंदर तरीके से हुआ। इस दौरान एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह, सीओ सिटी अनिल कुमार, सीओ ट्रैफिक भरत कुमार के दिशा निर्देशन में भारी संख्या में सिविल और यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहे।

यातायात पुलिस के प्रभारी बलराम सिंह यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल अमित चौधरी, सचिन चौधरी, होमगार्ड के जवान खुशीराम, लव कुमार का भी योगदान रहा। उधर स्थानीय चक्कर चौराहे पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कांस्टेबल सुमित शर्मा, होमगार्ड के जवान ललित कुमार शर्मा, अजय ठाकुर, पीआरडी के जवान जगत सिंह का विशेष योगदान रहा।

जुलूस का नेतृत्व कर रहे रामलीला समिति बिजनौर के अध्यक्ष अचल अग्रवाल ने कहा कि गत वर्षो की भांति इस बार भी रंग एकादशी का जुलूस पूरी धूमधाम व पूरे जोशो खरोश के साथ निकाला गया। प्रयास है कि रामलीला समिति बिजनौर के तत्वाधान में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक होता रहे। रामलीला समिति का विशेष प्रयास रहता है कि सभी श्रद्धालुओं को धार्मिक लाभ प्राप्त होता रहे। इसके लिए समिति पूरा प्रयास करेगी और प्रयासरत है।

Posted in , ,

Leave a comment