newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भू जल संरक्षण के लिए छात्रों व शिक्षकों को किया प्रेरित

बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी लखनऊ में “भूजल संवाद कार्यक्रम” का आयोजन

लखनऊ। भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तरी क्षेत्र लखनऊ द्वारा भू जल श्रोत प्रबंधन एवं स्थानीय भूजल विषय पर “भूजल संवाद कार्यक्रम” का आयोजन रविवार को बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र, शिक्षक तथा जल संरक्षण से जुड़े व्यक्तियों ने भाग लिया। इस जनसंवाद कार्यक्रम में भू जल संरक्षण, भू जल प्रबंधन एवम भू जल की गुणवत्ता एवं स्थानीय भूजल परिदृश्य के विभिन्न आयामों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व शिक्षकों के साथ संवाद करने के साथ ही उन्हें भू जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।

विशिष्ट अतिथि बलराम किशोर सक्सेना सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी लखनऊ थे।
कार्यक्रम में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक संजय गोपाल भरतरिया ने जल संकट और गिरते भूजल स्तर को रोकने के सार्थक उपाय अपनाने तथा भू-जल की वैश्विक समस्या पर भारत वर्ष की एवं जन सहभागिता के संबंध में प्रकाश डाला और समस्त छात्रों को भूजल स्तर बढ़ाने के लिए अपनाए गए विभिन्न सरकारी कार्यों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने भूजल के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० एस० के० श्रीवास्तव द्वारा राज्य की भूजल समस्याओं पर सभी को अवगत कराया गया।

लखनऊ से पधारे कैमिस्ट्री के० एस० राणा ने भू जल की गुणवत्ता, डॉ एस०के० सिंह ने भूजल के भू भौतिकी सर्वेंक्षण तथा डॉक्टर आर०के० प्रसाद ने भूजल मापन एवं भूजल के कृत्रिम पुनर्भरण पर पी०पी०टी० द्वारा तथा प्रायोगिक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने विभिन्न रासायनिक उपकरणों के माध्यम से भू जल की गुणवत्ता को समझाया। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के शिक्षक जगत नारायण पांडे एवं बड़े बाबू राजीव रत्न सिंह का पूर्ण सहयोग रहा।

Posted in ,

Leave a comment