
बिजनौर। होली पर थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भोगपुर में शराब पीने के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना शाम करीब पांच बजे की है।
जानकारी के अनुसार होली की शाम करीब पांच बजे थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भोगपुर में अजय उर्फ बिट्टु पुत्र जयविन्द्र व नरेन्द्र पुत्र रामपाल का शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस फायरिंग में अजय उर्फ बिट्टु, नीतू पत्नी जितेन्द्र व नरेन्द्र को गोली लगी। स्थानीय पुलिस ने सभी को सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया। तीनों को पैर में गोली लगी है। दोनों पक्ष सजातीय जाट बिरादरी के बताए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
Leave a comment