newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एक माह से भर्ती मनीराम ने भी दम तोड़ा

तीन बच्चों की पहले ही हो चुकी है मौत

घर में तेज रफ्तार ब्रेजा कार घुसने से हुआ था हादसा

बिजनौर। नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव लाल वाला में लगभग एक महीना पहले घर में कार घुसने से गंभीर रूप से घायल मुनिराम की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई थी। गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन भी किया।

नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव लाल वाला में 11 फरवरी की शाम मनीराम (38 वर्ष) अपनी पुत्री मानवी (09 वर्ष), पुत्र संस्कार (04 वर्ष) व भतीजे राजा (14 वर्ष) पुत्र चेतराम के साथ अपने घर के गेट पर बैठा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार गेट तोड़ते हुए उसके घर मे जा घुसी। हादसे में मानवी व संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मनीराम, राजा और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कार में सवार लोग फरार हो गए थे। इलाज के दौरान एक दिन बाद राजा की भी मौत हो गई। शुक्रवार को मनीराम ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इधर गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी देहात राम अर्ज ने किसी प्रकार समझा कर जाम खुलवाया तब शव का अंतिम संस्कार हो सका।

Posted in ,

Leave a comment