12 मार्च को नजीबाबाद में ईपीएस 95 (एनएसी) की महत्वपूर्ण मीटिंग
15 मार्च को मंडल स्तर पर रास्ता रोको आंदोलन की तैयारी
बिजनौर। ईपीएस 95 (एनएसी) के राष्ट्रीय/प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिनांक 15 मार्च को मंडल स्तर पर रास्ता रोको आंदोलन की तैयारी है। इसे लेकर रविवार 12 मार्च को दोपहर 12 बजे रोडवेज परिसर परिषद कार्यालय नजीबाबाद डिपो में महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।

ईपीएस 95 एनएसी (Eps 95 nac) के जिला सचिव बिजनौर सुभाष चंद्र सिंघल ने सभी ग्रुप मेंबर्स/जिले/तहसील के पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय/प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिनांक 15 मार्च 2023 को मंडल स्तर पर रास्ता रोको आंदोलन के निर्देश दिए गए है। इस हेतु जिला/तहसील स्तर से भी मेंबर्स को सहभागिता हेतु मेरठ जाना है। इस संबंध में महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन रविवार 12 मार्च को 12 बजे रोडवेज परिसर परिषद कार्यालय नजीबाबाद डिपो में किया जा रहा है। उन्होंने सभी मेंबर्स से उपस्थित होकर अपनी राय व्यक्त करने का अनुरोध किया। जिला सचिव ने यह भी बताया कि मीटिंग में अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया जायेगा।
Leave a comment