जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्राप्त किया पहला और तीसरा स्थान
मंडल स्तर पर मॉडल प्रस्तुत करेंगे डीएवी कॉलेज के दो छात्र
बिजनौर। जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में डीएवी इंटर कॉलेज के दो छात्रों को मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिला है। प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विज्ञान क्लब बिजनौर की ओर से आरजेपी इंटर कॉलेज में किया गया। इसमें डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर के कक्षा नौ के छात्र शुभ ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रुपए 3000/- धनराशि का पुरस्कार तथा दीपक गोसाई ने तृतीय स्थान प्राप्त कर रुपए 1000/- धनराशि का पुरस्कार प्राप्त किया।

अब ये छात्र मंडल स्तर पर मुरादाबाद में प्रतिभाग करेंगे। छात्रों का मार्गदर्शन लोकेश कुमार (सहायक अध्यापक) ने किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने छात्रों को आशीर्वाद तथा विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।
Leave a comment