कायाकल्प योजना: प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मान
सम्मानित हुए 56 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान
डीपीआरओ को भी दिया गया प्रशस्ति पत्र
बिजनौर। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में स्थित विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यो में प्रदेश में जनपद बिजनौर प्रथम स्थान पर आने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला पंचायत राज अधिकारी जयकरण सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने जिले की 56 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों एवं प्रधानों को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने प्रदेश में जिले का प्रथम स्थान आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान हिमांशु चौहान, नीरज कुमार, मोहित ठाकरान, राजकुमार सिंह, दिव्यांशु चौहान, सतेन्द्र कुमार समेत 56 पंचायत सचिव एवं पंचायतों के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश में कायाकल्प योजना में प्रथम स्थान पाने पर जिला गौरवान्वित है। उन्होंने सभी पंचायतों के प्रधानों व सचिवों को इसके लिए बधाई दी। जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत कराए गये कार्यों की पूरी जानकारी दी।
Leave a comment