मंडावर पुलिस ने चोरी की बाइक समेत पकड़ा चोर
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडावर थानाध्यक्ष संजय कुमार के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

चैकिंग के दौरान उ0नि0 बृजकिशोर शर्मा, का0अमरनाथ एवं का0 अमरीश ने बस स्टैंड पर अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकिल अपाचे यूपी-83-एवाई-4064 बरामद की।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महीपाल पुत्र बलजीत सिंह नि०ग्राम भागूवाला थाना मंडावली जनपद बिजनौर बताया गया है। इस संबंध में थाना मंडावर पर मु0अ0सं0 69/23 धारा 411/414 भादवि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a comment