newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जंगल में मिली लापता किराना व्यापारी की लाश, हत्या की आशंका

मंगलवार दोपहर दुकान बंद कर हो गया था लापता, बुधवार दिन में नकटा नदी के समीप एक नाले में मिली बाइक, शाम को अब्दुल्लापुर कुरैशी के जंगल बरामद हुआ शव

बिजनौर। एक दिन पहले से लापता किराना व्यापारी का शव ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैशी के जंगल बरामद हुआ है। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर ढीकली निवासी कुंवर रामकुमार सिंह का पुत्र मुकेश कुमार चौहान (45 वर्ष) आंबेडकर मूर्ति के समीप किराना की दुकान करता था। वह मंगलवार दोपहर से लापता था। कुंवर रामकुमार सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र मुकेश कुमार कस्बे में किराने की दुकान करता है। मुकेश मंगलवार सुबह करीब नौ बजे घर से दुकान गया था और करीब ढाई बजे दुकान बंद कर कहीं चला गया।

बुधवार दिन में पुलिस को सूचना मिली कि नकटा नदी के समीप एक नाले में बाइक पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से बाइक बरामद की। बाइक मुकेश कुमार की बताई गई है। वहीं देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैशी के जंगल में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सिर में गंभीर चोट को लेकर व्यापारी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल में किराना व्यापारी मुकेश कुमार चौहान का शव बरामद किया।

Posted in , ,

Leave a comment