newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

टूरिस्ट बसों में ढोया जा रहा अवैध माल

• सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर ने किया खुलासा

तीन बसों को सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने लिया कब्जे में

मेरठ (एजेंसी)। टीपी नगर थाना क्षेत्र में सेल्स टैक्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात संयुक्त कार्यवाही करते हुए बड़ा खुलासा किया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने तीन टूरिस्ट बस में लोड लाखों का माल बरामद किया, जिसे बिना टैक्स अदा किए ले जाया जा रहा था। सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने तीनों बसों को कब्जे में ले लिया है।

प्रतीकात्मक चित्र

सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर शैलेंद्र कुमार के अनुसार उन्हें पिछले काफी समय से मेरठ से जयपुर जाने वाली टूरिस्ट बसों में अवैध माल की ढुलाई की सूचना मिल रही थी। इसके चलते उन्होंने मंगलवार देर रात टीपी नगर पुलिस को साथ लेकर वेदव्यासपुरी में नाकेबंदी की। इस दौरान मेरठ- जयपुर मार्ग पर चलने वाली तीन टूरिस्ट बसों को रोका गया। इनमें डिग्गी में छुपाया गया लाखों का माल बरामद हुआ। हालांकि ड्राइवरों ने कुछ बिल दिखाए, लेकिन सेल्स टैक्स टीम को वह पर्याप्त नहीं लगे। इसके चलते तीनों बसों को माल सहित कब्जे में ले लिया गया।

प्रतीकात्मक चित्र

असिस्टेंट कमिश्नर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल कार्यालय में ले जाकर बसों से बरामद हुए माल का बिलों से मिलान किया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment