नजीबाबाद पीडब्ल्यूडी की बेशकीमती जमीन की बाउंड्री वाल का प्रस्ताव वर्ष 2023~24 की कार्य योजना में होगा शामिल
क्षेत्रीय विधायक तसलीम अहमद ने भी विधानसभा में उठाया था बाउंड्री वॉल का मामला
शासन को भेजा जायेगा बाउंड्रीवॉल का प्रस्ताव

बिजनौर। नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद की हरिद्वार मार्ग पर स्थित गिरदावा साहनपुर में मौजूद 14 बीघा जमीन जो कि खसरा नंबर 1511, 1513 , 1515 में दर्ज है, की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पैमाईश की मांग शासन और प्रशासन से की थी इस पर उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने नायब तहसीलदार सार्थक चावला के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंच कर जमीन की पैमाइश कार्य शुरू किया। पैमाइश के बाद संबंधित विभाग ने अपनी रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद को सौप दी। अब उक्त जमीन की बाउंड्री वाल की मांग आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई एक शिकायत में की। इस पर अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह ने बताया कि बाउंड्रीवॉल का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा तथा वर्ष 2023~24 की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा। आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक तसलीम अहमद को भी समस्त दस्तावेज सौंपकर अवगत कराया था। बाद में क्षेत्रीय विधायक ने उक्त बेशकीमती जमीन का मामला विधानसभा में भी उठाया।
Leave a comment