इंसाफ न मिलने से नाराज होकर विधवा महिला ने उठाया हौलनाक कदम
बच्चों के साथ आत्मदाह करने एसडीएम दफ्तर पहुंची महिला
बिजनौर। इंसाफ न मिलने से नाराज विधवा महिला अपने बच्चों के साथ आत्मदाह करने एसडीएम दफ्तर पहुंच गई। यह सब देख वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर शांत किया और पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

धामपुर के ढक्का करमचंद निवासी ज्योति के पति की मौत पांच साल पहले हो चुकी है। महिला का कहना है कि वह पिछले काफी दिनों से अपने बच्चों के साथ ससुराल रह में रही थी। पीड़िता का आरोप है कि आए दिन उसके दोनों जेठ परेशान करते हैं। उसके दोनों जेठ ने उसे व उसके बच्चों को घर से निकाल कर मकान में ताला लगा दिया। पीड़िता का कहना है कि उसका जेठ उस पर गलत आरोप लगाता है। इसकी शिकायत उसने व अधिकारियों से की, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान घर वालों ने उसके उसे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया। इंसाफ नहीं मिलने पर परेशान महिला ज्योति अपने बच्चों के साथ पेट्रोल लेकर एसडीएम दफ्तर पर पहुंची और पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने लगी। इस दौरान पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। धामपुर सीओ इंदु सिद्धार्थ का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment