नए टावर लगाने के लिए सरकार की तरफ से 36,000 करोड़ रुपये मंजूर
सरकार के एलान से BSNL यूजर्स की खुशी का नहीं ठिकाना

नई दिल्ली (एजेंसी)। अगर आप भी बीएसएनएल (BSNL) के यूजर हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर देगी। केंद्र सरकार की तरफ से करोड़ों ग्राहकों के हित को देखते हुए बड़ा ऐलान किया गया है। भारत सरकार जल्द से जल्द 25000 मोबाइल टावर लगाने की तैयारी कर रही है। कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि नए टावर लगाने के लिए सरकार की तरफ से 36,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

देश की बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल एक ऐसा प्लान लेकर आई है, जो यूजर्स का दिल जीत रही है। अगर आप बीएसएनएल यूजर्स हैं तो फिर यह खबर बहुत ही काम की साबित होने जा रही है। बीएसएनएल ने अभी वैसे 4जी सर्विस की शुरुआत नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसकी शुरुआत करने जा रही है। इसके साथ ही जल्द ही बीएसएनएल 5जी के रूप में अपना रंग जमा सकता है। कंपनी के प्लान से तो ऐसा लग रहा है कि जल्द ही यूजर्स को 5जी सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी।
इसकी वजह ये है कि देश के हर कोने में सर्विस पहुंचाने के लिए सरकार ने बीएसएनएल के 25,000 टावर लगाने की घोषणा कर कर दी है, जिसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए सरकार ने राजस्व भी मंजूर कर दिया है। ऐसे में निजी कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड को फिर से खड़ा करने से कनेक्टिविटी की समस्या काफी हद तक दूर होगी। इसके साथ ही कहा कि बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

सभी राज्य सरकारों की प्रशंसा~
केंद्रीय मंत्री ने पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान में शामिल होने के लिए सभी राज्य सरकारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक साथ काम करने के परिणाम बेहतर आ रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को फिर से खड़ा करने से कनेक्टिविटी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये हैं, जो उनकी पूंजी निवेश आवश्यकता और टेक्नोलॉजी अपग्रेशन की जरूरत को पूरा करने के लिए काफी है।’
कई शहरों में मिलेगी 5जी सर्विस
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की थी कि आने वाले समय में देश के 200 से ज्यादा शहरों को 5G सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह घोषणा इंडिया मोबाइल कांग्रेस के तुरंत बाद की थी। अश्विनी वैष्णव के बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि देश के 200 से ज्यादा शहरों में बीएसएनएल की 5जी सर्विस आगामी अगस्त तक मिलनी शुरू हो जाएगी।
Leave a comment