लखनऊ। राजधानी लखनऊ तहसील मलिहाबाद सरोजनी नायडू सभागार में मलिहाबाद बार एशोसिशन के संरक्षक पूर्व अध्यक्ष एल्डर कमेटी चेयरमैन कलीम शिकोह एडवोकेट ने एरा मेडिकल कालेज के कुलपति प्रो डॉ सैय्यद अब्बास अली महदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी के साथ प्रोo साहब के द्वारा चिकित्सा जगत में किए गए महान कार्यों व योगदान के बारे में विस्तार से बताया।

प्रोo साहब के साथ एरा मेडिकल कॉलेज से सह अतिथि के रूप में आये प्रोo डॉ शेर अली, डॉ तबरेज खान, प्रोo डॉ ईo यूo सिद्दीकी, प्रोo डॉ जालीस फात्मा (मेडिसन) ,प्रोo डॉ नीता घोष ने चिकित्सा जगत के अपने अनुभव साझा किए। धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी माहली, पद्मश्री हाजी कलीम उल्ला खां व पूर्व एडिशनल डीजीपी सी.आर.पी.एफ. आफताब अहमद खान, डॉ खान मोo अतीफ, डॉ अस्मत मलीहाबादी व किंग हॉस्पिटल के एमo डीo डॉ शहजाद कदर, डॉ डीo पीo एसo राठौर डॉ इरशाद अली डॉ फरीद इकबाल जुबैरी डॉ आरिफ फैय्याज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलपति डॉ एसo एo एo महदी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ खान मोहम्मद आतिफ ने चिकित्सा जगत की नई व पुरानी पद्धति के बारे में बताया। मलिहाबाद बार एसोशिशान के अध्यक्ष परमेश्वरदीन, महामंत्री डा सजीवनलाल यादव व बार के सदस्यों ने मुख्य अतिथि प्रोoडॉ एसo एo एo महदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मलिहाबाद बार एसोसिएशन के निवर्तमान महामंत्री रामसिंह यादव, एडवोकेट रवी शंकर शर्मा, जेo केo सिंह, सम्राट सिंह, आरo बीo रावत, इरफान अहमद मोहम्मद अम्मार, पुतान सिंह, विनोद तिवारी, स्ंतकुमार, इरशाद हुसैन, फरीद ख़ान, फुरकान खां, शारिक शमीम खां, अशोक गुप्ता, आदित्य नारायण दिवेदी, आनंद दीक्षित, मोo आलिम खान, सर्वेश यादव, रईश सिद्की सर्वेश सैनी, सर्वेश रावत, विरेंद यादव, उत्तम यादव, गोपीचंद, गौरव, हंसराज गुप्ता, शाबाज खान, वीरेंद्र प्रताप सिंह,अशोक यादव, मनोज सिंह, विनोद यादव,अमित सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, शशीकांत मिश्र, किशोरीलाल, विकाश चंद्रा, जय कुमार, प्रकाश चन्द्र, राजाराम, केo केo सिंह, प्रवेश सिंह,मेवालाल,रमेश कुमार,सुधीर सैनी, मोहम्मद शाकिब, देवेंद्र सिंह, कपिल यादव,नमन प्रताप, संदीप कुमार,अमन कुमार,अमर पाण्डेय, मुद्दसिर, ओमवीर,केo केo गौतम,आकाश गुप्ता आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। एरा मेडिकल कालेज के कुलपति प्रोoडॉ एसoएo एo महदी व सहअतिथि का स्वागत सम्मान समारोह का संचालन व समापन वरिष्ठ अधिवक्ता मलिहाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व एल्डर कमेटी के चेयरमैन कलीम शिकोह एडवोकेट द्वारा किया गया।
Leave a comment