newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

छाता लगा कर बस में यात्रा को मजबूर

पूरी तरह टपक रही है बस संख्या यूपी 21 ए एन 3438 की छत

बारिश से बचने के लिए बस के अंदर छाता लगा कर बैठ रही हैं सवारियां

बिजनौर। किराया पूरा और सुविधाओं का अभाव। जी हां यही हो रहा है रोडवेज में। कम से कम नजीबाबाद डिपो की बस में तो ये नजारा दिखाई दे ही रहा है। बस संख्या यूपी 21 ए एन 3438 की छत पूरी तरह टपक रही है। लिहाजा बारिश से बचने के लिए सवारियों को बस के अंदर छाता लगा कर बैठना पड़ रहा है।

Posted in ,

Leave a comment