शोभा यात्रा के बाद छोले चावल व कढ़ी चावल के भण्डारे का आयोजन
साईं मंदिर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया श्री सत्य साईं बाबा का अवतरण दिवस
बिजनौर। श्री सत्य साईं बाबा का अवतरण दिवस मोहल्ला शम्भा बाजार स्थित साईं मंदिर में पूरे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मोहल्ला शंभा बाजार स्थित साई मंदिर में श्री सत्य सांई बाबा का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री शिरडी साईं साधना संस्थान के राजेन्द्र गौतम, पं. पूरण चंद शास्त्री, पं. नागेन्द्र भारद्वाज, पं. दीपक आदि ने शोभायात्रा का नेतृत्व किया। शोभायात्रा में महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। दिन भर साईं मंदिर में छोले चावल व कढ़ी चावल के भण्डारे का आयोजन किया गया। दुष्यंत शर्मा, नीरज तुली व राजेन्द्र गौतम आदि ने पुष्पवर्षा व जलपाल के साथ स्वागत किया।

उन्होंने बाबा के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए साईं भक्तों से सदैव जनकल्याण के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। अरूण खन्ना, बबली खन्ना, राजू खन्ना, अमित बब्बर, अशोक अग्रवाल, तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ आरती के साथ हुआ। तत्पश्चात गत वर्षों की भांति बाबा की शोभायात्रा निकाली गयी।


शोभायात्रा में बाबा की पालकी, रथ पर सवार बाबा व बाबा की जोत विराजमान थी। भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा था। बैंड-बाजों की सुमधुर धुनों पर बाबा के भक्त झूमते चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह जलपान कराकर बाबा पर पुष्प वर्षा, आरती उतार कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में उमा गौतम, गीता शर्मा, कविता, माधुरी, संगीता भटनागर, कुसुमलता आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
Leave a comment