newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वारदात को अंजाम देने में शामिल तीनों आरोपी सगे साले

गोली मारने का एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

अंतर्जातीय प्रेम विवाह की रंजिश में साले ने जीजा को गोली मारी

बिजनौर। अंतर्जातीय प्रेम विवाह की रंजिश के चलते साले ने जीजा को गोली मार दी। रेडीमेड कपड़े के थोक व्यापारी जीजा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले तीन सगे सालों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो की तलाश की जा रही है। मामला हल्दौर के मोहल्ला रईसान का है।

गांव खैराबाद के मानवेंद्र चौहान पुत्र अशोक कुमार की हल्दौर के मोहल्ला रईसान में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। उसका छोटा भाई शीतल कुमार भी रेडीमेड कपड़ों का थोक व्यापारी है और जगह-जगह घूमकर कपड़ों की आपूर्ति दुकानों पर करता है।

बताया गया है कि रविवार दोपहर करीब एक बजे शीतल चौहान (30) गांव से खाना लेकर मानवेंद्र की दुकान पर आया और वहीं पर बैठ गया। इसी दौरान बाइक सवार दूसरे समुदाय के तीन युवक आए। एक आरोपी ने शीतल पर गोली चला दी, जबकि दूसरा आरोपी बाइक को स्टार्ट करके और तीसरा वहीं खड़ा रहा। तीनों आरोपी आपस में सगे भाई बताए गए हैं। इधर शीतल कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली के छर्रे गले के ऊपर ठुड्डी, चेहरे और बाएं हाथ पर लगे हैं।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी अनिल कुमार और हल्दौर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया। घायल के भाई मानवेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने शाहवेज, परवेज और शुहेब पुत्रगण इस्माइल निवासी हल्दौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शाहवेज को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके दोनों फरार भाइयों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि शाहवेज ने ही गोली चलाई थी। हल्दौर थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

शादी के साथ ही शुरू हो गई रंजिश~
थोक व्यापारी शीतल ने करीब तीन साल पहले दूसरे समुदाय की नरगिस उर्फ नेहा से कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। उनके दो साल का बेटा भी है। पत्नी भी अपनी ससुराल में खुशी से रह रही है। दूसरी ओर प्रेम विवाह की वजह से युवती के परिवार वाले तभी से रंजिश रख रहे थे।

पीड़ित ने तीन साल पहले आरोपियों की बहन से प्रेम विवाह किया था, इसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया। तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो की तलाश में पुलिस जुटी है- अनिल कुमार, सीओ सिटी

Posted in , , ,

Leave a comment