newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अब दो चम्मच पाउडर से तैयार होगी बियर!

पानी भारी बोतल या गिलास में दो चम्मच पाउडर डाल कर मिलाइए, बियर तैयार

दुकान या बार से खरीदने की टेंशन खत्म, घर पर पाउडर से बनाइये बियर!

मशहूर नूडल्स मैगी की टैग लाइन… टू मिनट। अब बियर पर भी सटीक बैठने वाली है। दरअसल जर्मनी की मशहूर वेबसाइट में छपी एक खबर के मुताबिक, पूर्व जर्मनी में बना ये बियर पाउडर अपनी तरह का पहला अविष्कार है। यानी इससे पहले आज तक कभी भी बियर को पाउडर रूप में नहीं बनाया गया है। इस बियर पाउडर को बनाने वाले नोएत्सेले ब्रुअरी का मानना है कि ये बियर पाउडर साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा।

गर्मी के मौसम में बियर की खपत दुनिया भर में बढ़ जाती है। शराब के मुकाबले बियर को कम नुकसानदेह माना जाता है। वजह; इसमें एल्कोहल की मात्रा कम होती है। आज के युवाओं में बियर पीने का चलन तेजी से बढ़ा है। वह शराब के बजाय शादी, पार्टी में बियर को तरजीह देते हैं। कई शोध रिपोर्ट में बियर को हेल्थ के लिए फायदेमंद भी बताया गया है, जबकि भारत में इसे शराब की श्रेणी में ही रखा गया है। यही वजह है कि इसकी खरीद शराब की दुकान या फिर बार से की जा सकती है। जाहिर है शराब की दुकान तक जाने और बियर खरीदने से युवा हिचकिचाते हैं, ऐसे में अब उनके लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।

जर्मनी के मशहूर वेबसाइट में छपी एक खबर के मुताबिक, पूर्व जर्मनी में बना ये बियर पाउडर अपनी तरह का पहला अविष्कार है। यानी इससे पहले आज तक कभी भी बियर को पाउडर रूप में नहीं बनाया गया है। इस बियर पाउडर को बनाने वाले नोएत्सेले ब्रुअरी का मानना है कि ये बियर पाउडर साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा। इसके साथ ही वो कहते हैं कि ये बियर दो मिनट में तैयार हो जाएगी। बियर बनाने वाले का कहना है कि आज इस पाउडर को आप खरीद कर रख सकते हैं और जब मन चाहे तब आप उससे बियर बना सकते हैं। आप पानी भारी बोतल या गिलास में इसके दो चम्मच डालिए और मिलाइए बियर तैयार।
फिलहाल यह सिर्फ जर्मनी में मिल रहा है, पूरी दुनिया में आने में इसे अभी वक्त लगेगा। …और हां, अगर आप भारत में रह रहे हैं तब तो आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि भारत में इसे आने के लिए कई कानूनी प्रोसीजर से गुजरना होगा।

Statutory Warning ~Drinking alcohol is injurious to health

Posted in , , ,

Leave a comment