भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने किए अपने आराध्य हनुमान जी के दर्शन
बाबा हरिहर हनुमान मंदिर में हुआ विशाल भंडारा
बिजनौर (भूपेंद्र सिंह/रत्नेश पूषण)। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर गुरुवार को मोहल्ला खातियान में स्थित बाबा हरिहर हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की अपने इष्ट देव हनुमान जी के प्रति श्रद्धा देखते ही बन रही थी। पूरा माहौल भक्तिमय था।


बाबा हरिहर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों व अनेक मोहल्ले वासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। प्रातः 9:00 बजे से हवन यज्ञ के बाद 11:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है। भंडारे का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है।

ट्रस्ट के महामंत्री विनय राणा, उपाध्यक्ष मनोज खन्ना, कोषाध्यक्ष दीपक महर्षि ने बताया कि हम सभी के सहयोग से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कराते रहते हैं। इसी क्रम में आज एक भंडारे का आयोजन किया गया। हमारा प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु मंदिर पर आएं और प्रसाद ग्रहण करें तथा धार्मिक लाभ उठाएं। मंदिर पर भजन कीर्तन भी होता है।

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्याम ब्रजवासी, कमल गुप्ता, आदेश दाहिमा, मोनू भाई, एडवोकेट हर्ष राणा, शौर्य, पंडित अतुल शर्मा, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शूरवीर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनिल चौधरी, अंकुर, अनुज, कुलजीत शर्मा, एडवोकेट शेखर चौधरी, नीलू शर्मा, धर्मेंद्र, अनूप खन्ना शांतनु सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
पति संग दर्शन को मंदिर पहुंचीं सदर विधायक

सदर विधायक सूची चौधरी ने अपने पति वरिष्ठ भाजपा नेता मौसम चौधरी एडवोकेट के साथ मंदिर में पहुंचकर पुण्य लाभ उठाया और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर सदर विधायक व उनके पति का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मौसम चौधरी ने कहा कि वह विभिन्न धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उनका प्रयास रहता है कि वह सभी धार्मिक आयोजनों में अपना अधिक से अधिक योगदान दें।
Leave a comment