newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सीसीटीवी में कैद हुई वीभत्स वारदात। फुटेज की मदद से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

शहर के बीचों बीच देशी शराब के ठेके के सामने युवक की ईंट से कुचल कर हत्या

बिजनौर। आधी रात में शहर के बीचों बीच देशी शराब के ठेके पर एक युवक की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई। रविवार तड़के पालिका मार्केट स्थित देसी शराब के ठेके के पास रक्तरंजित अवस्था में युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी सोनू (25) पुत्र बलराम शादी समारोह आदि आयोजनों में खाना बनाने का काम करता था। सोनू का शव रविवार सुबह एजाज अली हॉल के पास पालिका मार्केट स्थित देसी शराब के ठेके के पास रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

एक सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 11:00 बजे हत्यारोपी हमला करते हुए दिखाई दे रहा है। आरोपी दीवार कूदकर एजाज अली हॉल (नगर पालिका परिषद) के पार्क की तरफ जाता है, कुछ ही देर में वह ईंट उठा कर वापस लौटा और घायल युवक के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पड़े होने की सूचना पर काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

Posted in , ,

Leave a comment