नवीन कार्यकारिणी का गठन, डॉ सुमित बिश्नोई अध्यक्ष, डॉ राहुल त्यागी सचिव व डॉ नवनीत कोठारी चुने गए कोषाध्यक्ष
होम्योपैथिक चिकित्सकों ने की विभिन्न रोगों व मुद्दों पर चर्चा
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने मनाया डॉक्टर हैनीमैन का जन्मदिन
विश्व होम्योपैथी दिवस
बिजनौर। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में होम्योपैथी के जनक डॉक्टर हैनीमैन के 268 वे जन्मदिन को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए डॉ सुमित बिश्नोई को अध्यक्ष, डॉ राहुल त्यागी को सचिव व डॉ नवनीत कोठारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। एक स्थानीय कांप्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रोगों व मुद्दों पर चर्चा की गई।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर बीएन द्विवेदी, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शूरवीर सिंह, डॉ कपिल शर्मा, डॉक्टर हितेश बिश्नोई एवं डॉ वीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जिला होम्योपैथिक अधिकारी बीएन द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथिक एक बहुत ही उच्च कोटि की पद्धति है जिसमें जटिल से जटिल रोगों का उपचार किया जाता है। होम्योपैथी सही भी सुरक्षित भी। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। जनपद बिजनौर में 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी तैनात हैं, जो पूरी इमानदारी व कर्तव्य परायणता के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। रोगियों का समुचित उपचार कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने प्राइवेट होम्योपैथिक चिकित्सकों से भी पूरी ईमानदारी के साथ रोगों का उपचार करने में सहयोग देने की अपील की।

होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शूरवीर सिंह ने कहा कि अपना इलाज कराने से ज्यादा जरूरी है कि बीमारियों से बचा जाए। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है हमें उसका पालन करना चाहिए, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। इसके अलावा उन्होंने अपने सभी डॉक्टर साथियों से कहा कि वह गांव गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। गांव गांव जाकर स्वास्थ्य कैंप लगाएं तथा कैंप में आए रोगियों का उचित उपचार करें। उन्हें सही सलाह दें तथा आने वाले समय में उन्हें प्रत्येक सप्ताह मरीजों का फॉलो अप चेकअप करना चाहिए। इससे मरीजों को अधिक से अधिक लाभ होगा।


नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ सुमित विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूरी इमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएंगे तथा अपने वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर साथियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सचिव डॉ राहुल त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि होम्योपैथी एक बहुत ही अच्छी पैथी है, जिसमें सभी लोगों का बढ़िया से बढ़िया उपचार संभव है। होम्योपैथी के माध्यम से सभी का भला किया जाता है।

कोषाध्यक्ष डॉक्टर नवनीत कोठारी ने डॉ हैनिमैन के सिद्धांतों पर चलने की अपील करते हुए कहा कि होम्योपैथी में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली अच्छी-अच्छी दवाइयां मौजूद हैं। हर एक व्यक्ति का विश्वास होम्योपैथी पर बढ़ता जा रहा है।


इस अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ कपिल शर्मा, डॉक्टर अरुण प्रकाश, डॉ अभिषेक पुंडीर, डॉक्टर युवराज सिंह, डॉक्टर प्रवेश सिंह, डॉक्टर प्रिया कोठारी, डॉक्टर कौस्तुभ गोयल, डॉक्टर अंतरिक्ष, डॉ धर्मेंद्र डॉक्टर, डॉक्टर शुभम, डॉ उषा सिंह, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर ध्यान सिंह, डॉ विजय पाल, डॉ नीरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ स्नेह प्रताप सहित शहर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष डॉ स्नेह प्रताप ने नवनियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर सुमित बिश्नोई को कार्यभार सौंप दिया और उन्हें अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा करते हुए जल्द से जल्द कार्यकारिणी का विस्तार करने को कहा। कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों ने नवनियुक्त अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a comment