
समाज के प्रत्येक वर्ग में स्वीकार्यता बेहतर टीम वर्क का परिणाम: यादव

धारा न्यूज़ के संपादक वीरेंद्र सिंह यादव का अलीगढ़ में जोरदार स्वागत

अलीगढ़। मेरठ से प्रकाशित लोकप्रिय हिंदी दैनिक धारा न्यूज़ के संपादक वीरेंद्र सिंह यादव का अलीगढ़ आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। अलीगढ़ जनपद कार्यालय पर जिला प्रभारी दीपक राजपूत सहित अन्य समाजसेवियों ने माला और पट्टा पहना कर स्वागत किया। साथ ही उन्हें स्मृति के रूप में राधा कृष्ण का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर संपादक वीरेंद्र सिंह यादव ने सम्मान देने पर सभी का आभार व्यक्त किया। श्री यादव ने कहा कि किसी भी समाचार पत्र की सफलता और समाज के प्रत्येक वर्ग में स्वीकार्यता बेहतर टीम वर्क का परिणाम होती है।

श्री यादव ने कहा कि संपादकीय विभाग, विज्ञापन और प्रसार विभाग; इन तीनों के बीच बेहतर सामंजस्य ही समाचार पत्र को बुलंदियों तक पहुंचा सकता है। उन्होंने अलीगढ़ टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिला प्रभारी दीपक राजपूत ने संपादक जी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Leave a comment