newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बरेली, मथुरा, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़ और गाजियाबाद से प्रत्याशियों का एलान

सपा ने बची हुई 6 मेयर सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 11 मई से शुरू होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों का एलान करना भी शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को यूपी निकाय चुनाव के लिए 6 सीट पर अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। सपा ने बरेली, मथुरा, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़ और गाजियाबाद से अपने प्रत्याशियों का एलान किया है।

1. बरेली से संजीव सक्सेना
2. मथुरा से तुलसीराम शर्मा
3. वाराणसी से ओपी सिंह
4. आगरा से ललिता जाटव
5. अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान
6. गाजियाबाद से नीलम गर्ग

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित नौ जिलों के लिए मेयर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। लखनऊ से वंदना मिश्रा को मेयर प्रत्याशी बनाया है। गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, कानपुर से वंदना वाजपेई, फिरोजाबाद से मशहूर फातिमा और अयोध्या सीट से आशीष पांडेय को मेयर उम्मीदवार बनाया गया है।

पिछले निकाय चुनाव के दौरान 16 नगर निगमों में सपा का खाता भी नहीं खुल पाया था। बीजेपी को 14 सीट पर जीत मिली थी और 2 बसपा के खाते में गई थीं। हालांकि इस बार सपा निकाय चुनावों को काफी मजबूती से लड़ने का दावा कर रही है। वहीं, 2007 में सपा सिर्फ मुरादाबाद में ही अपना मेयर बना सकी थी जबकि 2012 में चुनाव नहीं जीत सकी थी। बसपा को एक सीट मिली थी और बाकी सभी सीटें बीजेपी जीतने में सफल रही थी। इस तरह देखें तो सूबे के नगर निगम के चुनाव में सपा का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, लेकिन अब सपा खुद को मजबूत करने में जुट गई है।

कानपुर नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मुरादाबाद, वाराणसी और सहारनपुर में कांग्रेस ने सपा और बसपा को पीछे छोड़ दिया था. वहीं सपा पांच नगरों में अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली और लखनऊ में दूसरे नंबर पर रही थी। फिरोजाबाद में एआईएमआईएम प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा था, जबकि अलीगढ़ और मेरठ में बसपा जीती और बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी। सपा यूपी में एक समय प्रयागराज और मुरादाबाद में अपना मेयर बनाने में जरूर सफल रही थी, लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। मेयर के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता रहा है।

नगर पालिका और नगर पंचायत~

पिछली बार नगर पालिका के 198 और नगर पंचायतों की 438 सीटों पर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था। बीजेपी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की 70 और नगर पंचायत अध्यक्ष 100 सीटें जीती थीं। वहीं सपा के 45, बसपा के 29 और कांग्रेस के 9 नगर पालिका अध्यक्ष बने। नगर पंचायतों में सपा के 83, बसपा के 45 और कांग्रेस के 17 अध्यक्ष बने थे। इस बार सपा का आरएलडी के साथ गठबंधन है, ऐसे में सपा अपना समीकरण बेहतर करने के लिए तैयारी कर रही है।

Posted in ,

Leave a comment