newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान ने कराया आयोजन

नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा कैंप में लोगों ने उठाया लाभ

बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान साकेत कॉलोनी सिविल लाइन सेकंड बिजनौर अध्यक्ष योगेश कुमार के द्वारा नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा कैंप लगाया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला कृषि अधिकारी बिजनौर अवधेश मिश्र एवं समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में फुल बॉडी चेकअप डॉक्टर सुखराम द्वारा नि:शुल्क किया गया। साथ में उपस्थित उपाध्यक्ष राकेश कुमार इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन, महासचिव ओपी राणा योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान से कोषाध्यक्ष, श्रीमती सुनीता ने प्राकृतिक चिकित्सा से रोगियों का उपचार किया।

उपचार कराने वालों में हरिद्वार से कपिल कुमार, ज्योति रानी, प्रियांशु रानी, बिजनौर से कुमारी प्रिया अंशु, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र, श्रीमती रंजना मिश्र, श्रीमती आशा देवी, श्रीमती रेखा देवी, करण सिंह, कुमारी पूजा, करण सिंह, अखिलेश अरोरा, सतपाल, मुनेश देवी ग्राम गाजीपुर डोली, उमेश कुमार ने नि:शुल्क प्राकृतिक उपचार कराया।

शिविर से पहले यज्ञ का आयोजन डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने किया। डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारियों से समाज के कल्याण के लिए राष्ट्र के निर्माण के लिए नि:शुल्क समाज सेवा के लिए आगे आने के लिए निवेदन किया और कहा कि हम बिना दवाई के कैसे स्वस्थ हो सकते हैं, इस बारे में लोगों को घर-घर तक जानकारी देनी है। आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के लिए सभी योगाचार्य से निवेदन किया अपने अपने क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में लग जाएं।

Posted in ,

Leave a comment