newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस की फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीम ने की मौके पर जांच

गन्ने के खेत में मिला अज्ञात महिला का शव

बिजनौर। नजीबाबाद के नांगलसोती थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत से महिला का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का शव लगभग 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

नांगलसोती थाना क्षेत्र के गांव कामराजपुर में आबादी के समीप नसरुद्दीन का गन्ने का खेत है। मंगलवार सुबह नसरुद्दीन के साथ अमीर हसन खेत पर काम करने पहुंचा। इसी बीच खेत में दुर्गंध महसूस होने पर अमीर हसन ने खेत में खड़े गन्ने के बीच जाकर देखा। वहां एक महिला का सड़ा गला शव साड़ी में लिपटा पड़ा मिला।

खेत स्वामी नसरुद्दीन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सीओ गजेंद्र पाल सिंह व नांगलसोती थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की फील्ड यूनिट की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर जांच शुरू कर दी है।

वहीं एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन का कहना है कि महिला का शव 10 से 15 दिन पुराना है और महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है। उन्होंने थानाध्यक्ष को महिला के शव का डीएनए सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जल्दी खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों से पूछताछ के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

Posted in , ,

Leave a comment