29 अप्रैल से लेकर 1 मई तक गरज चमक के साथ बारिश तथा धूल भरी हवाएं चलने का अलर्ट
63 जिलों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा

लखनऊ। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 63 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने यह आशंका कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बहराइच, शाहजहांपुर सहित 63 जिलों के लिए जारी की है। साथ ही गरज चमक के साथ बारिश तथा बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में हुआ है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 29 अप्रैल से लेकर 1 मई तक गरज चमक के साथ बारिश तथा धूल भरी हवाएं चलने का अलर्ट जारी हुआ है।
कई राज्यों में भी बारिश संभव~
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं गए भारी बारिश संभव है। वहीं, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब और दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
Leave a comment