11 प्रेरणा कैन्टीन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मान
बिजनौर। उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद में नित नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ज्ञान सिंह ने बताया कि उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आजीविका संवर्द्धन, महिला सशक्तिकरण तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को शुद्ध भोजन एवं नाश्ना उपलब्ध कराने हेतु 11 प्रेरणा कैन्टीन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए संचालन प्रारम्भ करा दिया गया है। जनपद को इस उपलब्धि के लिए मिशन निदेशक ग्राम्य विकास, उ०प्र० ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

जनपद में मिशन योजनान्तर्गत 14 हजार महिला समूह चल रहे हैं। हर समूह से कम से कम दस महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इन महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु जनपद स्तर पर यथासंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
Leave a comment