newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वर्तमान और पूर्व मंत्री के करीबी बागी शामिल

27 कार्यकर्ता छह वर्ष के लिए भाजपा से निष्कासित

प्रयागराज। भाजपा ने बागियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर भाजपा महानगर इकाई ने सात पूर्व पार्षद समेत 27 कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें प्रदेश सरकार में मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी व पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के करीबी भी शामिल बताए गए हैं।

बागियों पर सख्त हुई भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के इस कार्रवाई के बाद कार्यकर्ताओं में खलबली मची है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नगरीय निकाय चुनाव में कूदे बागी नेताओं से भाजपा सख्ती से निपट रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिले में बागियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जा रही है।

पार्टी से बाहर किए जाने वाले पूर्व पार्षदों में अखिलेश सिंह, कुसुमलता गुप्ता, राजेश कुशवाहा, गिरधारी सिंह, नीलम यादव, जगमोहन गुप्ता व आनंद सिंह शामिल हैं। इस बार टिकट नहीं मिलने पर ये सभी पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के निर्देश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण यह कार्रवाई की गई है। इनके अलावा विश्वास श्रीवास्तव, राजकुमार, बलवंतराव, अमित तिवारी, पवन पासी, मुकेश तिवारी, अवशेष सिंह सोनू, आशीष द्विवेदी, शिवमूरत गुप्ता गोले, जितेंद्र सारस्वत जीतू, अशोक साहू, पवन पासी, मुकेश द्विवेदी, अभिषेक राय, रामजी मिश्रा, नीरज टंडन, ऋषभ टंडन, राजेश केसरवानी बबलू, सुनील पांडे व सचिन जायसवाल को पार्टी से निकाला गया है।

Posted in ,

Leave a comment