शिकायत दर्ज कर पुलिस ने की जांच शुरू
थाना मंडावली अंतर्गत ग्राम भागूवाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का मामला
एटीएम से ग्राहक को लगा रुपए 50 हजार का चूना
By, mubin hasan dhara news

बिजनौर। थाना मंडावली अंतर्गत ग्राम भागूवाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से ग्राहक को 50 हजार रुपए का चूना लग गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना मंडावली अंतर्गत ग्राम भागूवाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ से अंकित कुमार पुत्र घनश्याम सिंह निवासी रफीपुर मोहन अपने पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच भागुवाला से जारी कार्ड से शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे रुपए निकालने के लिए गए। अंकित कुमार का कहना है कि जब उन्होंने एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाया और रुपए निकालने की कोशिश की तो निकासी नहीं हुई। उसके बाद वह अपने घर पहुंच गए। थोड़ी ही देर बाद खाते से ₹25000 कटने का मैसेज उनके फोन पर आया। जब तक अंकित ने इसकी सूचना पंजाब नेशनल बैंक को दी, तब तक उनके खाते से ₹25000 और कट चुके थे। अंकित कुमार ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राम भागुवाला के उपभोक्ता देवेंद्र शर्मा साइबर क्राइम ठगों का शिकार होकर ₹110000 रुपए गंवा चुके हैं।
Leave a comment